
भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। टीम इंडिया पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।
केएल राहुल की अगुवाई में आज भारत की नजरें दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी। आज के मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने के चांस काफी कम है, मगर राहुल बैटिंग ऑर्डर में खुद को ऊपर लाकर बदलाव जरूर कर सकते हैं।
IND vs ZIM LIVE-
12:05 PM: 10 मिनट बाद भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले का टॉस होगा, मैच 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।
11:52 AM: पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले थे। कुलदीप यादव थोड़ा फीके नजर आए, मगर आज उन्हें कुछ करिशमा करना होगा।
11:40 AM: भारत जिम्बाब्वे पर अब तक लगातार 13 जीत दर्ज कर चुका है, आज केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए 14वीं जीत पर होगी।
11:33 AM: भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान
good