Somy Ali Calls Salman Khan Women Beater

नई दिल्ली, जेएनएन Somy Ali Calls Salman Khan Women Beather : सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया हैl इसके साथ उन्होंने फिल्म मैंने प्यार किया का पोस्टर भी शेयर किया हैl उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह महिलाओं के साथ मारपीट करता हैl उन्होंने मेरे साथ ही नहीं कई लड़कियों के साथ किया हैl इसकी पूजा करना बंद करोl यह बीमार हैl आपको आया आईडिया नहीं हैl’

सोमी अली की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है

सोमी अली की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 1100 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर कई कमेंट भी किए गए हैंl एक ने लिखा है, ‘सोमी अली आपको सच कहने के लिए भगवान शक्ति देंl एक दिन उसका टाइम आएगाl’ सोमी अली सलमान खान के साथ 90 के दशक में रिलेशनशिप में थीl दोनों एक-दूसरे को 1991 से लेकर 99 तक डेट करते थे l