
loan सभी को मिलता है आप Student हो , बेरोजगार हो , दुकान वाला हो या फिर Business खोलना चाहते है Mudra loan सभी को मिलता है । बस पता होना चाहिए इसके Apply कैसे करना है … आगे जानते है Mudra loan पाने के लिए किस प्रकार apply करना है ।

कैसे करें apply SBI e Mudra loan :
सबसे पहले मोबाइल / डेस्कटॉप पर कोई सा भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें और SBI e Mudra loan Open करें – Proceed for e Mudra क्लिक करें –
मोबाइल नंबर fill कर उसे वेरिफाइड करें , एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर भरे लोन की सीमा 50,000/- या उससे कम भरे, 50,000/- से अधिक राशि में SBI शाखा जाना होगा । फिर Proceed करें
Proceed करने उपरांत एक नया पेज open होगा … जिसमें
- Pan Number ( आधार कार्ड पेन कार्ड लिंक अनिवार्य है )
- Academic Qualification : जो भी हो वो भरें
- House Ownership : मकान खुद का है , किराए का है वो भरें
- Monthly Income : अगर student है , बेरोजगार है फिर भी कुछ न कुछ Income update करना होगा ( कम से कम 30,000/-)
- Number of dependent members in the family : family में कितने सदस्य आप depend हैं उसकी जानकारी भरें
सही जानकारी भरने के बाद confirm करें जिससे Signature penal open होगा जिसमें आधार भरकर OTP के माध्यम Signature verified करें …..
OTP verified होने के SBI e Mudra loan approved हो जाएगा जो की कुछ समय बाद बैंक खाते में अपडेट हो जाएगा
ई-मुद्रा की विशेषताएं :
i. लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.
ii. एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.
iii. अधिकतम ऋण पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख.
iv. अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष.
v. बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक ऋण की तुरंत उपलब्धता.
vi. रुपये 50,000/- से अधिक ऋण राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा ।
ऋण आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज :
i. बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
ii. व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता)
iii. यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए)
iv. जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)
v. अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
जीएसटीएन एवं उद्योग आधार
दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं)
Leave a Reply