prathamik chikitsa प्राथमिक चिकित्सा क्या है ?

Primary Treatment
First-Aid kit is an important part of safety in emergancy situations

आज की पोस्ट में हम Primary Treatment प्राथमिक चिकित्सा  के बारे में जानकारी दे रहें है ,   पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं. इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –

प्राथमिक चिकित्सा क्या है ? what is primary treatment ?

Primary Treatment
First-Aid kit

what is primary treatment ? किसी आपात स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत दी जाने वाली सहायता को प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं । यह शुरुआती सहायता ही अक्सर किसी की जीवन रक्षा का आधार बन जाती है इसलिए प्राथमिक चिकित्सा का बड़ा महत्व है दुर्घटनाएँ कभी कहकर नहीं आती । ये कभी भी कहीं भी और किसी भी रूप में आ सकती हैं , आग से जल जाना , करंट लग जाना , पानी में डूबना , सड़क पर या घर पर चोटग्रस्त हो जाना , जहर खा लेना , साँप या किसी कीड़े बिच्छू आदि का काटना आदि ऐसी ही घटनाएँ हैं । इन स्थितियों में शीघ्र प्राथमिक सहायता की आवश्यकता पड़ती है ।

प्राथमिक चिकित्सा और ध्यान रखने योग्य बातें :

  1. यदि आप किसी घायल को देखें तो निम्नलिखित बातों को अवश्य ध्यान में रखें –

(अ) घायल व्यक्ति की सांस नली सुरक्षित है और किसी भी प्रकार से ढंका नहीं है। कई बार यह जीभ से ढंक जाती है।

(ब) क्या व्यक्ति ठीक से सांस ले रहा है ? यदि नहीं, तो तुरंत कृत्रिम यानी मुंह से मुंह में दी जाने वाली सांस दीजिए।

(स) देखिए कि मरीज की नाड़ी चल रही है। यदि नहीं, तो सीना दबाकर हृदय की धड़कन चालू करने की कोशिश कीजिए और मरीज को डॉक्टर के पास ले जाइए।

       2.  यह देखिए कि खून कहां से बह रहा है। क्या खून तेजी से बह रहा है ? या व्यक्ति ने जहर खा लिया है या कोई हड्डी टूट गई है या वह बेहोश है या जल गया है या उसके दिल की धड़कन रुक गई है ? इन सभी परिस्थितियों में एक-एक क्षण अनमोल होता है। मरीज को प्राथमिक चिकित्सा देकर जल्दी अस्पताल ले जाना चाहिए। ऐसे नाजुक समय में, जबकि तत्काल डॉक्टरी मदद उपलब्ध नहीं है, दिमागी सूझ-बूझ से तुरंत दी गई प्राथमिक चिकित्सा ही घायल व्यक्ति के जीवन की रक्षा कर सकती है और इस प्रकार आप आपातकालीन स्थिति का सामना कर सकते हैं। इसीलिए प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी रखना बहुत जरूरी है। आइए, जानें कि किसी दुर्घटना या आपात स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढे

दुर्घटना क्या है
महाराणा प्रताप मेवाड़ का सौभाग्य

कहावतें और उनकी कहानियां

हमारी संरचना