Online Teachers Transfer M.P.

आज की पोस्ट में हम Online Teachers Transfer M.P. के लिए कैसे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दे रहें है , पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी । यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –

पोस्ट बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए कृपया अपने ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड पर करें

Online Teachers Transfer M.P. | How To Apply Online Teachers Transfer | Education Portal M.P. | स्थानांतरण हेतु आवेदन कैसे करें | Education Portal पर रिक्त पद कैसे देखें |

मध्यप्रदेश Teachers Transfer प्रारम्भ : मध्यप्रदेश शिक्षकों के Transfer के संबंध में Education Portal पर एक महत्वपूर्ण Option एड किया गया है जिसमें Vacancies और Surplus Teachers का जो स्टेटस चेक कर सकते हैं । जैसे की हमें पता है कि Teachers का स्थानांतरण Online होना है और इसके लिए आवेदन 30 सितंबर 2022 से Education Portal पर प्रारम्भ कर दिये जाएगे । इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है –  नीचे दी गई हुई लिंक के माध्यम से आदेश देख सकते हैं  –

कब से होंगे आवेदन : स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेशानुसार सबसे पहले रिक्त पदों सत्यापन किया जाएगा अर्थात 30 सितंबर 2022 तक इसे अपडेट जाएगा। 30 सितंबर 2022 तक  अपडेट होने के उपरांत Online आवेदन कर सकते हैं ।

Online आवेदन कैसे करें : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Education Portal Open करके Login करें दिये गए Image के माध्यम से आप देख सकते हैं –

Online Teachers Transfer M.P.
Online Teachers Transfer M.P.

 

लॉगिन करने के उपरांत आपको एक Dashboard Open होगा Dashboard में Teacher Transfer के Icon पर क्लिक करेंOnline Teachers Transfer M.P.

क्लिक करने के उपरांत आप एक नए Dashboard ( OTTMS ) पर आ जाएंगे OTTMS के मेन्यू के Set-Up(Posts) का चयन करें –

Online Teachers Transfer M.P.

इससे आप रिक्त एवं अतिशेष पद देख सकते हैं , पद देखने हेतु जिस भी जिले के रिक्त एवं अतिशेष पद देखना चाहते हैं सबसे पहले जिले को चुने, विकासखंड को चुने एवं शाला का प्रकार चुने इस प्रकार से आप रिक्त एवं अतिशेष पद देख सकते हैं ।

जैसा की पूर्व में दी गई जानकारी से अवगत हों पोर्टल अभी भी अपडेट हो रहा है हो सकता है 30 सितंबर 2022 के पहले पोर्टल पर जानकारी त्रुटिपूर्ण भी हो सकती है ।
यह भी जाने :

Education Portal पर पासवर्ड रीसेट कैसे करें

PM Young Achievers Scholarship Award Scheme 2022
NMMS Scholarship Exam 2022-23 – राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन
जबलपुर शहर में माह जून से पेपरलेस बिजली बिल भेजे जाएंगे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*