Lumpy skin disease (LSD)

Lumpy skin virus
Lumpy-skin-virus-

lumpy virusआज की पोस्ट में हम lumpy skin disease virus (LSD) लंपी वायरस के बारे में जानकारी दे रहें है , पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं. इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –

Lumpy skin disease virus (LSD) :

जो लोग गाय पालते हैं वो सभी इससे अच्छे से वाकिफ हैं कि भारत में एक महामारी फ़ेल रही है lumpy skin disease virus (LSDV) यह बीमारी पशु का बहुत बुरा हाल कर देती है एवं तेजी से फैलती है , तेजी से फैलने के कारण India के सभी States में लाखों पशुओं को Infected हैं व हजारों की संख्या में मर रहे हैं ।

Lumpy skin disease कैसे फैलता है :

यह एक वायरस जनित रोग है, यह गायों में तेजी से फैलकर अन्य गायों को भी इंजेक्ट करता है , जब एक स्वस्थ गाय किसी Lumpy skin disease संक्रमित गाय के संपर्क में आती है तो यह वायरस स्वस्थ गाय के शरीर में प्रवेश कर जाता है और वह गाय भी संक्रमित हो जाती है ।

lumpy virusLumpy Virus symptoms :

किसी पशु के संक्रमित होने के शुरुआती पड़ाव में तेज बुखार आता है व मुंह एवं नाक से पानी गिरता है लगभग 4 से 14 दिनों में गाय की त्वचा में गाँठे उभर आती हैं गांठों में पानी एवं पस ( pus ) बनने लगता है समय पर उपचार ( Treatment ) न मिलने के कारण यह गाँठे फटने लगती हैं यह गायों के लिए बहुत ही दर्दनाक होता है । दर्द के कारण इनकी आंखो से पानी से पानी आने लगता है Lumpy skin disease जानलेवा बीमारी है व बहुत तेजी से फैलती है ।

Lumpy Virus सावधानियाँ :

किसी पशु के संक्रमित होने पर  किल्ली , मक्खी एवं मच्छरों से बचाव करें पशु का और कुछ प्राथमिक उपचार   किए जा सकते है जिससे यह वायरस न फैले जैस घावों की सफाई गुनगुने पानी से करना , antiseptic उपलब्ध न होने पर हल्दी भी घावों पर लगा सकते हैं । यह प्राथमिक उपचार प्रमाणित नहीं है किसी डाक्टर से संपर्क करने के उपरांत ही यह सब करें …

भारतीय / स्वदेशी वैक्सीन

भारत बनी स्वदेशी वैक्सीन  Lumpy Pro Vaccine इस वायरस के उपचार हेतु कारगर सिद्ध हुई है ।

यह भी पढे

दुर्घटना क्या है

प्राथमिक चिकित्सा क्या है ?