
Guest Teacher M.P. | अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र | अतिथि शिक्षक नियमितीकरण | Atithi shikshak |
आज की पोस्ट में हम GFMS पोर्टल कैसे अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र बना सकते हैं उसके बारे में जानकारी दे रहें है , पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए । आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी । यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –
लोक शिक्षण संचालनालय , मध्यप्रदेश भोपाल ने अपने आदेश क्र. /आई.टी. सेल/अति.शि./अनु./2022-23/525 दिनांक – 07/10/2022 द्वारा GFMS पोर्टल अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु निर्देश दिये हैं …
कैसे बनाए अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र : सबसे पहले कोई सा भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें और GFMS पोर्टल Open करें – लॉगिन पर क्लिक करें इसके माध्यम से अनुभव प्रमाण पत्र का दावा कर सकते हैं , अनुभव प्रमाण पत्र दावा रद्द कर सकते हैं एवं प्रिंट भी निकाल सकते हैं
अपना User Name और Password से लॉगिन करें – लॉगिन होने के उपरांत अनुभव प्रमाण पत्र दावा पर क्लिक करें
अनुभव प्रमाण पत्र दावा करने के लिए पहले option पर क्लिक करें एक नया Page Open होगा –
इसमें Guest ID ( Guest ID जानने के लिए स्कोर कार्ड में QR Code को स्कैन करें जिससे Guest ID मिल जाएगी ) जन्मतिथि और जिस सत्र में अपने कार्य किया है वह सत्र चुने CAPTCHA भरने के बाद view honorarium pay details guest faculty पर क्लिक करें ।
सत्र में जितने दिवस कार्य किया है उसे भर एवं उसका print out लेकर कर संकुल प्राचार्य ( जिस संकुल अंतर्गत कार्य किया है ) से सत्यापित कराएं संकुल प्राचार्य अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र हेतु दिये गए print out को शाला अभिलेख से मिलन कर सत्यापित कर उसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करेंगे ।
यह भी जाने :
Online Teachers Transfer M.P.
PM Young Achievers Scholarship Award Scheme 2022
NMMS Scholarship Exam 2022-23 – राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा आवेदन
शिक्षा पोर्टल में छात्रवृत्ति हेतु eKYC कैसे करें
Leave a Reply