
आज की पोस्ट में हम छात्रवृत्ति हेतु शिक्षा पोर्टल में कैसे eKYC for scholarship कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दे रहें है , पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए । आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी । यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –
पोस्ट बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए कृपया अपने ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड पर करें
लोक शिक्षण संचालनालय , मध्यप्रदेश भोपाल ने अपने आदेश क्र. /समे.छात्र./अभि./01/2022-23/206 दिनांक – 27/09/2022 द्वारा शिक्षा पोर्टल पर eKYC करने संबंधी जानकारी दी है ……
जिसमें बताया गया कि समग्र समेकित छात्रवृत्ति 2022-23 योजनांतर्गत मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं को आधार eKYC करना है । साथ ही पत्र में बताया गया विद्यार्थियों के एकीक कर लेने के उपरांत ही शिक्षा पोर्टल पर Profile Update की जा सकेगी जिसके आधार पर विद्यार्थियों की ऑनलाइन छात्रवृत्ति की गणना हो सकेगी । इसके आगे पत्र में बताया गया ” आधार लिंक्ड बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति ट्रांसफर होगी ”
आगे Image के माध्यम से समझते हैं कैसे कर सकते छात्र शिक्षा पोर्टल पर eKYC …..
सबसे पहले कोई सा भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें ( अगर आप मोबाइल ब्राउज़र का उपयोग कर रहे हैं तो पोस्ट बेहतर तरीके से पढ़ने के लिए कृपया अपने ब्राउज़र को डेक्सटॉप मोड पर कर लें ) और शिक्षा पोर्टल को open कर eKYC के option पर click करें जिसके बाद पेज Open होगा इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP के Request करें ।
मोबाइल पर प्राप्त OTP डाले
OTP वेरिफ़ाई होने के बाद आपको कुछ ऐसा पेज दिखेगा – जिसमें आप छात्र की 9 अंको की समग्र आईडी भरे और submit करें
submit करने के उपरांत संबंधित की विद्यार्थी की समग्र अनुसार जानकारी दिखेगी –
आधार eKYC पर क्लिक करें – क्लिक करने उपरांत एक नया पेज खुलेगा जिसमें छात्र का 12 अंको आधार नंबर प्रविष्ट करें –
इस पेज आपको दो option दिखेगे 1. OTP द्वारा eKYC 2. eKYC Bio-Metric , अगर आपके पास Bio-Metric है तो Bio-Metric पर click करें अगर नहीं है तो आप OTP के Option पर क्लिक करें … OTP आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा । मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट कर submit करें इस प्रकार छात्र की eKYC अपडेट हो जाएगी । eKYC अपडेट होने के उपरांत इसका प्रिंट आउट आवश्य निकाल लें । यह जानकारी eKYC for scholarship आपको कैसी लगी कमेन्ट करके बताएं ।
Leave a Reply