Dobaaraa Movie Review

सस्पेंस, थ्रिलर और टाइम ट्रेवलिंग का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है तापसी पन्नू की दोबारा, ये कहानी जीत लेगी आपका दिल

फिल्म का नाम: दोबारा (Dobaaraa)
स्टारकास्ट: तापसी पन्नु (Taapsee Pannu), पावेल गुलाटी (Pavial Gulati), राहुत भट्ट (Rahul Bhat)
फिल्म निर्देशक: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)
रेटिंग: 4

Dobaaraa Movie Review:

तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘दोबारा (Dobaaraa)’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘दोबारा’ 2018 की स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दर्शकों को एक अलग तरह के सिनेमा का तोहफा दिया है। टाइम ट्रेवलिंग पर आधारित यह फिल्म ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म में तापसी के अलावा एक्टर पावेल गुलाटी और राहुल भट्ट मुख्य किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। तो आइये जानते हैं कि तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं ?

कैसी है कहानी

‘दोबारा’ की कहानी बेहद ही यूनिक है। इस फिल्म में भूतकाल और भविष्यकाल को बड़े ही सामंज्य के साथ परोसा गया है। फिल्म की कहानी दो दशकों में बंटी है, 1990 और 2020 का दशक। 1990 में 12 साल का लड़का अनय एक तूफानी रात में अपने पड़ोसी को अपनी पत्नी की हत्या करते हुए देख लेता है। जब अनय घबरा कर भागने लगता है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी उसे कुचल देती है, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है। 20 साल बाद कहानी में एक नया मोड़ आता है।