Diabetes symptoms & remedy मधुमेह के लक्षण एवं उपचार

आज की पोस्ट में हम Diabetes symptoms & remedy मधुमेह के लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी दे रहें है, जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़िए. आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी. यह जानकारी आप harkhabar.in पर देख रहे हैं. इसी तरह की उपयोगी जानकारियों के लिए हमारी वैबसाइट का विजिट करते रहिये –

Diabetes symptoms & remedy मधुमेह के लक्षण एवं उपचार

Diabetes

  • Diabetes विश्व में सबसे तेजी से पनपने वाला रोग है ।
  • एशिया में 5 गुना अधिक
  • 20 % गर्भवती महिलाओं , मधुमेह से पीड़ित
  • Diabetes जब मेटाबोलिज़्म का विकार जिससे रक्त में शुगर की मात्र अधिक हो जाती है ।
  • खाली पेट > 126 मिलीग्राम %
  • खाने के 2 घंटे बाद > 200 मिलीग्राम
  1. हानियाँ
    • दिल का दौरा 2-4 गुना ज्यादा ( 75% मरीजों में )
    • स्ट्रोक ( 2-4 गुना ज्यादा ) , अंधापन ( 20% मरीजों में )
    • गुर्दे खराब होना 40% मरीजों में
  2. लक्षण
    • पेशाब का अधिक आना , प्यास अधिक लगाना , भूख अधिक लगना
    • वजन कम होना , लकवा मारना , नामर्दी
    • हांथ-पाँव सुन्न पड़ना , घाव न भरना या देर से भरना
    • अचानक शुगर कम होने पर पसीना , बेचैनी , घबराहट , कंपन , दौरा पड़ना , थकान , आँखों के सामने अंधेरा आना , उल्टी आना मितली मधुमेह की आशंका अधिक यदि –
      • वजन ज्यादा है ( बी एम आई > 25 )
      • उच्च रक्तचाप , धूम्रपान , तनाव
      • व्यायाम का अभाव

मधुमेह के दो प्रकार

    • टाइप 1 — ज्यादातर बच्चों में , इंसुलिन की कमी
    • टाइप 2 — इंसुलिन के प्रति अवरोध , ज्यादातर वयस्कों में

जाँच

— रक्त-शुगर-खाली पेट व् खाने के 2 घंटे बाद , एचबीए 1सी , केएफटी, लिपिड प्रोफाइल

— पेशाब – रूटीन , मैक्रोएल्ब्युमिन

यह भी पढ़ें –

प्राथमिक चिकित्सा क्या है ?
what is an accident ? दुर्घटना क्या है ?