
Comedian Raju Srivastava Passed Away :
Comedian Raju Srivastava is No More कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव ने आज अपने प्राण त्याग दिए हैं। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है।
Raju Srivastava Death:
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है. उन्हें 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आया था । आज 21 सितंबर 2022 को 58 साल की उम्र में निधन हो गया है ।
Raju Srivastava Death Reason:
डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित भी कर दिया था। बीच में उन्हें तेज बुखार भी आया था, शरीर में इंफेक्शन होने की बात भी सामने आई थी। डॉक्टरों ने उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली थी। 15 दिन बाद जानकारी मिली कि उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था, लेकिन उन्हें होश नहीं आया और उनका ब्रेन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा था। AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100% ब्लॉकेज मिला।
कल होगा राजू का अंतिम संस्कार
राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर AIIMS मोर्चरी से घर के लिए निकला. राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल यानी 22 सितंबर को दिल्ली में किया जाएगा. 10 अगस्त तो राजू को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से वो दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट थे. 21 सितंबर को कॉमेडियन ने आखिरी सांस ली और इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया .
यह भी पढे
दुर्घटना क्या है
प्राथमिक चिकित्सा क्या है ?