
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) in An Action Hero : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों जो रिपोर्ट्स सामने आई थीं उनके मुताबिक आयुष्मान खुराना स्टारर में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ एक्शन करते दिखाई देंगे।
An Action Hero Film Star Cast :
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो लीड रोल में vicky donor , article 15 और भी शानदार फिल्मों अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) , Mirabel Stuart , Jaideep Ahlawat , Jitendra Rai , Hiten Patel आदि कलाकार हैं ।
अक्षय कुमार करेंगे कैमियो :
फिल्म का टाइटल ‘ एन एक्शन हीरो ’ है , जिस फिल्म के टाइटल में एक्शन हो और एक्शन खिलाड़ी न हो थोड़ा अटपटा सा लगता है इसलिए Bollywood के एक्शन कुमार अक्षय कुमार के बिना कोई उस टाइटल के साथ फिल्म कैसे बना सकता है । अक्षय ने पहले ही फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शूटिंग कर ली है जो आयुष्मान के कैरेक्टर और नजरिए में बदलाव लाएगा ।
Malaika Arora का स्पेशल सॉन्ग :
ऐसा पहली बार नहीं जब मलाइका अरोड़ा को किसी फिल्म में गाना ऑफर हुआ है ‘एन एक्शन हीरो’ में नजर आने से पहले ‘छैय्या छैय्या’ कर ‘मुन्नी बदनाम’ होकर ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे सुपरहिट स्पेशल नंबर दे चुकी हैं। फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने मीडिया इवेंट में ये भी जिक्र किया कि ‘एन एक्शन हीरो’ में कई बेहतरीन सॉन्ग हैं हालांकि उन्होंने गानों के बारे में कुछ नहीं बताया और न ही उस गाने का जिक्र किया जिसमें मलाइका आयुष्मान के साथ अपना जलवा दिखाएंगीं ।
An Action Hero Relies Date :
” एन एक्शन हीरो ” 2 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है और फिल्म का पहला ट्रेलर 11 नवंबर को लॉन्च किया जा रहा है।
यह भी पढे :
Mili Movie Trailer Review 2022
xxx web series season 2 in court
WeWantRaOneBack 2.0 ?
Garena Free Fire redeem codes 2022
Adipurush Release Date
इन एक्टर्स को रास नहीं आई ग्लैमर इंडस्ट्री, जानें स्टारडम से दूर क्या कर रहे आजकल
Leave a Reply